विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

पीएम मोदी के बुलावे पर 2 अप्रैल को भारत आएंगे इजरायली PM, जानें क्यों खास है उनका ये दौरा

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शनिवार, दो अप्रैल 2022 को भारत की यात्रा करेंगे.

पीएम मोदी के बुलावे पर 2 अप्रैल को भारत आएंगे इजरायली PM, जानें क्यों खास है उनका ये दौरा
2 अप्रैल को भारत आएंगे इजरायली PM
नई दिल्ली.:

इजरायल के प्रधानमंत्री (Israel Prime Minister) बेनेट पीएम मोदी (PM Modi) के निमंत्रण (Invitation) पर अप्रैल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे. एक जानकारी के मुताबिक यह यात्रा इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी. नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शनिवार, 2 अप्रैल 2022 को भारत पर आएंगे.

इन दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान हुई थीं. तब पीएम मोदी (PM Modi) ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेनेट को देश की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया. यह यात्रा दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण संबंध की पुष्टि करेगी, और इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30 वीं वर्षगांठ को भी चिह्नित करेगी.

इजरायल के प्रधानमंत्री (Israel Prime Minister) बेनेट की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना है. इसके साथ ही द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने पर भी जोर दिया जाएगा है. इसके अलावा दोनों देश के पीएम अर्थव्यवस्था, अनुसंधान और विकास, कृषि और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.

प्रधान मंत्री बेनेट भारतीय प्रधान मंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ मिलेंगे. प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि "मुझे अपने मित्र, प्रधान मंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा का करने में प्रसन्नता हो रही है, और साथ में हम अपने देशों के संबंधों के लिए आगे बढ़ते रहेंगे. मोदी ने भारत और इज़राइल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया, और इसका ऐतिहासिक महत्व है.

ये भी पढ़ें: 'हिन्दू सुरक्षित नहीं रहा, कहां जाए?' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ही गठबंधन सरकार पर बोला हमला

इजरायली पीएम ने आगे कहा कि भारतीय और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरे हैं, और वे गहरी प्रशंसा और सार्थक सहयोग पर भरोसा करते हैं. ऐसी कई चीजें हैं जो हम भारतीयों से सीख सकते हैं, और यही हम करने का प्रयास करते हैं हम एक साथ मिलकर अन्य क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार करेंगे, नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर से लेकर कृषि और जलवायु परिवर्तन जैसे विषय इसमें शामिल होंगे.

VIDEO: भारत में निवेश बढ़ाएगा जापान, 5 साल में 3.2 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्‍य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com