विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्नी सारा संग किया ताज का दीदार

इस्राइली प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर ताज महल आम पर्यटकों के लिए दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा.

इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्नी सारा संग किया ताज का दीदार
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्नी सारा के साथ ताज महल का दीदार किया.
आगरा: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा के साथ ताज महल का आज दीदार किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेरिया हवाईअड्डे पर नेतन्याहू की अगवानी की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने टि्वटर पर बताया कि नेतन्याहू के हवाईअड्डे पर पहुंचने पर ब्रज लोक कलाकारों ने उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : 'रायसीना संवाद' आज, 90 देशों के 150 से ज्यादा वक्ता शामिल होंगे

नेतन्याहू ने गोल्फ कार्ट में ताज महल के लिए रवाना होने से पहले होटल अमर विलास में कुछ समय बिताया. इस्राइली प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर ताज महल आम पर्यटकों के लिए दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा. खेरिया हवाईअड्डे से ताज महल तक के मार्ग को सील कर दिया गया और सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए. 

VIDEO : ताजमहल देखने पहुंचे पीएम नेतन्याहू


अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली रवाना होने से पहले गणमान्य व्यक्ति होटल अमर विलास में दोपहर का भोजन करेंगे. नेतन्याहू छह दिन की यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे थे. इस्राइली प्रधानमंत्री का आज बाद में दिल्ली में भू-राजनैतिक सम्मेलन, रायसीना डायलॉग के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. 

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com