आईएसआईएस आतंकियों की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
चेन्नई में पुलिस महानिदेशक के कार्यालय और प्रेस क्लब को कथित रूप से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस द्वारा भेजे गए खत में राज्य में कम से कम आरएसएस के दस कार्यकर्ताओं को मारने की और शहर में अगले हफ्ते बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यहां डीजीपी दफ्तर में और चेन्नई प्रेस क्लब में कल यह खत मिला।
लाल स्याही में लिखा पत्र को आईएसआईएस का होने का दावा किया गया है। इसमें लिखा है, ‘‘चेन्नई में संघ के 50 सक्रिय आतंकवादियों की पहचान की है। हम कसम खाते हैं कि इनमें से कम से कम 10 को गोली मार देंगे और 24 अप्रैल को कोवई के विस्फोट की घटना दोहराएंगे- आईएसआईएस।’’
चेन्नई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव भारतीय तमिझन ने पीटीआई से कहा, ‘‘कल हमें डाक से पत्र मिला जिसमें स्टांप तक नहीं लगा था और इसमें आईएसआईएस की धमकी है। इसे पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है।’’ तमिलनाडु के कोयंबटूर :कोवई: में 14 फरवरी, 1998 को श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए थे जिनमें 58 लोग मारे गये थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पत्र की, इसके आने के स्थान की और अन्य संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है।
यहां डीजीपी दफ्तर में और चेन्नई प्रेस क्लब में कल यह खत मिला।
लाल स्याही में लिखा पत्र को आईएसआईएस का होने का दावा किया गया है। इसमें लिखा है, ‘‘चेन्नई में संघ के 50 सक्रिय आतंकवादियों की पहचान की है। हम कसम खाते हैं कि इनमें से कम से कम 10 को गोली मार देंगे और 24 अप्रैल को कोवई के विस्फोट की घटना दोहराएंगे- आईएसआईएस।’’
चेन्नई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव भारतीय तमिझन ने पीटीआई से कहा, ‘‘कल हमें डाक से पत्र मिला जिसमें स्टांप तक नहीं लगा था और इसमें आईएसआईएस की धमकी है। इसे पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है।’’ तमिलनाडु के कोयंबटूर :कोवई: में 14 फरवरी, 1998 को श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए थे जिनमें 58 लोग मारे गये थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पत्र की, इसके आने के स्थान की और अन्य संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है।