इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ केस में सीबीआई की चार्जशीट दायर होने के बाद आरोपी बनाए गए आईबी अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया एनडीटीवी को दी है।
राजेन्द्र कुमार ने एनडीटीवी से कहा है कि इशरत और उसके साथी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और हमारी कार्रवाई आतंक को रोकने के लिए थी।
उन्होंने कहा कि हम गिद्ध नहीं जो बेकसूरों को मारें। कुमार ने दावा किया कि उनके पास सीबीआई की दलील को गलत साबित करने के लिए पुख्ता सबूत भी हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी उन्होंने चार्जशीट की कॉपी नहीं देखी है।
दरअसल, इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई ने जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है उसमें आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार का भी नाम है। कुमार मुठभेड़ के वक्त गुजरात की स्टेट आईबी के मुखिया थे। राजेंद्र कुमार के अलावा उनके तीन सहकर्मियों का नाम भी चार्जशीट में है हालांकि नरेंद्र मोदी के करीबी बीजेपी नेता अमित शाह का नाम सीबीआई की चार्जशीट में नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं