विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2011

दिल्ली से अगवा ईशान दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर मिला

New Delhi: दिल्ली के महारानी बाग से गायब डेढ़ साल का बच्चा ईशान मिल गया है। ईशान की नौकरानी सीमा पर ईशान को अगवा करने का आरोप था। ईशान देर रात दिल्ली−फ़रीदाबाद बॉर्डर पर मिला। स्थानीय लोगों ने बच्चे को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नौकरानी सीमा को दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर से और प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े तीन लोगों को अलग−अलग जगह से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की 15 टीमें ईशान की तलाश में जुटी थीं। दिल्ली के एक बड़े कारोबारी विक्रम सिंह के इकलौते बेटे ईशान को लेकर नौकरानी रविवार की शाम से फरार थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशान, अगवा, दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर