विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2020

क्या भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड है? यह है देश के स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म में फंस गया है, जब दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो कम्युनिटी स्प्रेड मान लेना चाहिए

क्या भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड है? यह है देश के स्वास्थ्य मंत्री का जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Coronavirus: देश में कोरोना के कुल मामले 54 लाख के पार हो चुके हैं और रोजाना 90 हज़ार से एक लाख के बीच संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. ऐसे में यह चर्चा बहुत बड़े पैमाने पर चल रही है कि क्या भारत में अब कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread) के दौर में चला गया है? इस सवाल पर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) का कहना है कि अलग-अलग राज्य और अलग-अलग जिलों में संक्रमण का फैलाव अलग-अलग स्तर का है.

देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से उनके साप्ताहिक कार्यक्रम 'संडे संवाद' के दौरान पूछा गया कि 'क्या अब आप सहमत होंगे कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर से गुजर रहा है?' इस सवाल के जवाब में डॉ हर्षवर्धन ने कहा 'भारत में कुछ जिलों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अलग-अलग राज्य और अलग-अलग जिलों में संक्रमण का फैलाव अलग-अलग स्तर का है. अहम बात यह है कि विशिष्ट कंटेनमेंट प्रयासों के चलते देश मे 77% एक्टिव मामले केवल 10 राज्यों में हैं. इन राज्यों में भी ज़्यादातर मामले कुछ जिलों में केंद्रित हैं.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के इस जवाब से साफ है कि अभी भी केंद्र सरकार इस बात से सहमत नहीं हैं कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है. 

COVID-19 के बढ़ते ग्राफ के बीच जानिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के 'कम्युनिटी स्प्रेड' पर क्या कहा 

दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कह रहे हैं. शनिवार को सत्येंद्र जैन ने कहा था कि 'कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म में फंस गया है. जब दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो कम्युनिटी स्प्रेड मान लेना चाहिए था. हालांकि कम्युनिटी स्प्रेड के बारे में ICMR या केंद्र सरकार ही बता पाएगी. मैं मानता हूं कि कम्युनिटी के अंदर स्प्रेड है. ये बिल्कुल टेक्निकल टर्म है, वैज्ञानिक बेहतर बता पाएंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
उत्तराखंड: कमर्शियल इस्तेमाल के लिए झरनों-अंडरग्राउंड वाटर पर लगेगा टैक्स, धामी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी
क्या भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड है? यह है देश के स्वास्थ्य मंत्री का जवाब
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Next Article
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com