ईरानी राष्ट्रपति से बोले रामनाथ कोविंद, आइये मिलकर एक पथ पर चलें

भारत यात्रा पर आये ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के सम्मान में आयोजित भोज में अपने संबोधन में कोविंद ने दोनों देशों के बीच संबंध के गहरे होने पर खुशी व्यक्त की.

ईरानी राष्ट्रपति से  बोले रामनाथ कोविंद, आइये मिलकर एक पथ पर चलें

राष्ट्रवति कोविंद और हसन रूहानी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को ईरानी राष्ट्रपति को एक पथ पर मिलकर चलने का संदेश देते हुए कहा कि भारत और ईरान को आतंकवाद के खतरे से मुकाबले तथा क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये ‘मजबूती एवं दृढ़ता’ से हाथ मिलाना चाहिए.

भारत और ईरान ने 9 अहम समझौतों पर किये दस्तखत, पीएम मोदी और रूहानी के बीच फोकस में रहा चाबहार पोर्ट

भारत यात्रा पर आये ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के सम्मान में आयोजित भोज में अपने संबोधन में कोविंद ने दोनों देशों के बीच संबंध के गहरे होने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘हमारा द्विपक्षीय कारोबार बढ़ा है। ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी सहभागिता बढ़ रही है. ईरान के प्रचुर हाइड्रोकार्बन संसाधन एवं भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा मांग नये अवसर पैदा कर रही है.’ 

कोविंद ने कहा, ‘हमारे युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। वे विचारों, ऊर्जा एवं उद्यमिता से लबरेज हैं। हमें उन्हें साथ लाने की आवश्यकता है.’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा में दोनों देशों के साझा हित है.

VIDEO: भारत दौरे पर आए ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने PM मोदी से की मुलाकात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com