आईपीएल मैच के टिकट ब्लैक करते हुए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
आईपीएल मैच के टिकट ब्लैक करते हुए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये तीनों दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के टिकट को दोगुनी कीमत पर लोगों को बेच रहे थे। इनके पास से भारी संख्या में शनिवार को हुए मैच के टिकट बरामद किए गए। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें सुशील ठुकराल बिजनेसमैन है जबकि साजिद और लाडले पढ़ाई करते हैं। ये लोग पहले टिकट बुक करा लेते थे और बाद में लोगों को बल्क एसएमएस भेजकर टिकटों की ब्लैक माकर्टिंग करते थे।