विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

अलगाववादियों को आमंत्रण कोई मुद्दा नहीं : पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित

अलगाववादियों को आमंत्रण कोई मुद्दा नहीं : पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित
अबदुल बासित की फाईल फोटो
कोलकाता:

कश्मीर मुद्दे में कश्मीरियों को भागीदार करार देते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तान दिवस समारोह के मौके पर हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख को आमंत्रित करना 'कोई मुद्दा' नहीं है।

एमसीसी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बासित ने कहा, "हम लंबे समय से पाकिस्तान दिवस (23 मार्च) समारोह में अपने भारतीय और कश्मीरी दोस्तों को बुलाते रहे हैं और इसमें कुछ भी नया या अप्रत्याशित नहीं है। मैं इसमें कुछ भी गलत नहीं पाता हूं। यह दशकों से चल रहा है।"

बासित ने हाल ही में चरमपंथी हुर्रियत के नेता सैयद अली गिलानी के साथ वार्ता की थी और उन्होंने हुर्रियत के अन्य नेताओं मीरवाइज उमर फारूक के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया था।  इसी तरह पकिस्तानी राजदूत और कश्मीरी अलगाववादियों के बीच हुई मुलाकात से नाराज भारत ने अगस्त 2014 में दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच तय वार्ता रद्द कर दी थी। भारत ने सवाल उठाया था कि पाकिस्तान या तो भारत के साथ वार्ता करे या अलगाववादियों से।

बासित ने जोर देकर कहा कि उन्हें अगस्त के अंत में ही भारत की आपत्ति की जानकारी मिली। बसित ने कहा कि आमंत्रण को कथित उकसावे की तरह नहीं लिया जाना चाहिए। बासित ने कहा, "हमारे रुख के बारे में भारतीय दोस्तों और हमारे भारतीय मध्यस्थों को विस्तार से बताया जा चुका है। मैं आग्रह करूंगा कि आमंत्रण को उकसावे के रूप में नहीं लिया जाए। हमारी नजर में कश्मीरी इस मुद्दे में भागीदार हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलगाववादी, अब्दुल बासित, पाकिस्तान, कश्मीर, Separatists, Abdul Basit, Pakistan, Kashmir