
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू की एक जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी गई है।
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, "घटना सुबह आठ से 8.30 बजे के बीच हुई है। जम्मू जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हमला हुआ है। इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।" उन्होंने हालांकि, इस हमले को पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की मौत का प्रतिशोध माने जाने से इनकार कर दिया।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि यह पाकिस्तान के मामले से बिल्कुल अलग है तथा कैदी की देखभाल की जाएगी।
फारुक ने कहा, "पाकिस्तान के विपरीत यहां कम से कम जांच की जाएगी और हम इसकी वजह जान पाएंगे।"
पाकिस्तान की जेल में 23 सालों से कैद रहे सरबजीत की बुधवार देर रात लाहौर अस्पताल में मौत हो गई थी। सरबजीत को आतंकवादी घटना में दोषी ठहराया गया था और मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी।
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, "घटना सुबह आठ से 8.30 बजे के बीच हुई है। जम्मू जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हमला हुआ है। इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।" उन्होंने हालांकि, इस हमले को पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की मौत का प्रतिशोध माने जाने से इनकार कर दिया।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि यह पाकिस्तान के मामले से बिल्कुल अलग है तथा कैदी की देखभाल की जाएगी।
फारुक ने कहा, "पाकिस्तान के विपरीत यहां कम से कम जांच की जाएगी और हम इसकी वजह जान पाएंगे।"
पाकिस्तान की जेल में 23 सालों से कैद रहे सरबजीत की बुधवार देर रात लाहौर अस्पताल में मौत हो गई थी। सरबजीत को आतंकवादी घटना में दोषी ठहराया गया था और मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं