विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं : नागरिक उड्डयन मंत्री

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने के मानदंडों को स्पष्ट करने के लिए जनता के साथ एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान कहा कि आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस दिखाने वाले हवाई यात्रियों को क्वारेंटीन किए जाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि जून मध्य से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की जा सकती हैं.

जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं : नागरिक उड्डयन मंत्री
नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार से घरेलू उड़ानों (Domestic flights) को फिर से शुरू करने के मानदंडों को स्पष्ट करने के लिए जनता के साथ एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान कहा कि आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस दिखाने वाले हवाई यात्रियों को क्वारेंटीन किए जाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि जून मध्य से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की जा सकती हैं. पुरी ने एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि अगस्त या सितंबर से पहले हम पूर्ण रूप से ना सही, लेकिन अच्छी-खासी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसकी तारीख (अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की) नहीं बता सकता. लेकिन यदि कोई व्यक्ति कहता है कि क्या यह अगस्त या सितंबर तक हो सकता है, तो मेरा जवाब होगा कि इससे पहले क्यों नहीं और यह यह स्थिति पर निर्भर करता है.''

उन्होंने कहा कि हम अगस्त से पहले ठीक-ठाक संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों को शुरू करने की कोशिश करेंगे. साथ ही पुरी ने कहा कि घरेलू उड़ान सेवाओं के 25 मई से शुरू होने और भारत में 31 मई तक लॉकडाउन लागू होने के बीच कोई विरोधाभास नहीं है.

देश में मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई हैं. इस बुधवार को पुरी ने घोषणा की थी कि देश में फ्लाइट सुविधा को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा.

25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू हवाई सेवाएं, यह है गाइडलाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: