विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

पढ़िए, अंधविश्‍वासी मयप्‍पन और रईस कुंद्रा के बारे 10 अनसुनी बातें...

पढ़िए, अंधविश्‍वासी मयप्‍पन और रईस कुंद्रा के बारे 10 अनसुनी बातें...
नई दिल्‍ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के लिए गठित पूर्व चीफ जस्टिस आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने गुरुनाथ मयप्‍पन और राज कुंद्रा को जिंदगी भर के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला सुनाया है। कमेटी ने दोनों को बुकीज़ के संपर्क में रहने का दोषी पाया और उनके आचरण से आईपीएल की छवि को नुकसान पहुंचने की बात कही। आइये आपको विस्‍तार से बताते हैं कि मयप्‍पन और कुंद्रा के बारे में...

गुरुनाथ मयप्पन
-गुरुनाथ मयप्पन चेन्नई के रहने वाले हैं।
-उन्‍होंने आईसीसी के वर्तमान चेयरमैन एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा से प्रेम विवाह किया था।
-पढ़ाई के दौरान स्कूल से निकाले गए थे।
-मयप्पन को बेहद अंधविश्वासी माना जाता है।
-गोल्फ के भी शौकीन हैं।
-गुरुनाथ मयप्पन 9 करोड़ के यॉट के मालिक हैं।
-रियल एस्टेट का भी काम करते हैं मयप्पन।
-अपने पिता की ए. वी. एम. प्रोडक्शनस एंड एंटरटेनमेंट, ए. वी. एम. स्टूडियो और ए. वी. एम. कंस्ट्रक्शनस के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं मयप्‍पन।
-ए. वी. एम. देश का सबसे पुराना स्टूडियो है और ये हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्में बनाते हैं।
-क्रिकेट के अतिरिक्त गुरुनाथ मोटर रेसिंग और गोल्फ टीमों में किस्मत आजमा चुके हैं।

राज कुंद्रा
-राज कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, लेकिन केवल डेढ़ लाख रुपए के साथ अपना बिज़नेस शुरू किया।
-राज कुंद्रा के पिता बालकृष्ण ब्रिटेन मे एक मामूली बस कंडक्टर थे।
-1994 में नेपाल पहुंचे और यहां की पश्मीना शॉलों से किस्‍मत पलटी।
-नेपाल से ब्रिटेन लौटकर उन्होंने यहां तमाम बड़े ब्रिटिश फैशन हॉउस में शॉलें सप्लाई कीं और पहले ही साल में करीब दो करोड़ पाउंड का फायदा कमाया।
-हीरों के व्यापार में भी हाथ आजमाया और कामयाब रहे।
-रूस, यूक्रेन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में व्यापारिक संभावनाएं देखते हुए राज ने खनन, रियल एस्टेट और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम रखा।
-साल 2004 में 'सक्सेज' पत्रिका ने उन्हें ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई मूल के लोगों की सूची में 198वें नंबर पर रखा।
-तीन साल 2007 में अपनी पहली पत्नी कविता से अलग हुए और नवंबर 2009 में राज ने शिल्पा से भारत में शादी की।
-2009 में राज कुंद्रा ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में 11.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।
-राज एक बेटे के पिता है और शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन के नाम से एक चैरिटबल संस्था भी चलाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरुनाथ मयप्पन, राज कुंद्रा, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, बुकीज़, एन. श्रीनिवासन, आईपीएल, पूर्व चीफ जस्टिस आर.एम. लोढ़ा, Gurunath Meiyappan, Raj Kundra, IPL Spot Fixing, N Shrinivasan, IPL, Justice RM Lodha, Supreme Court, Facts About Gurunath Meiyappan, Facts About Raj Kundr
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com