दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने अपने अहम सदस्य यासीन भटकल की रिहाई कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अपहरण की योजना बनाई है। हालांकि, केजरीवाल ने पुलिस की बातों पर शंका जाहिर की और सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, इंडियन मुजाहिद्दीन ने अपने आतंकी यासीन भटकल की रिहाई को लिए अरविंद केजरीवाल के अपहरण की साजिश रची है। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन केजरीवाल ने पुलिस सुरक्षा लेने से एक बार फिर इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह दिल्ली पुलिस के खिलाफ गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर धरना देने जा रहे हैं और उन्हें इससे रोकने के लिए राजनीति के तहत ही यह खबर फैलाई गई है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस के अधिकारी आज (रविवार) शाम मुझसे मिले। उन्होंने मुझे धमकी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैं यह मीडिया को न बताऊं और फिर उन्होंने खुद जाकर मीडिया को यह बात बता दी।'
केजरीवाल ने अगले ट्वीट में कहा, 'यह घोषणा करके क्या दिल्ली पुलिस ने मुझे खतरे में नहीं डाला है? अब कोई भी मुझ पर हमला कर सकता है और वह कहेंगे कि यह भटकल के गुर्गों ने किया है।'
केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर उनकी सुरक्षा के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,'क्या दिल्ली पुलिस इतनी मूर्ख है या फिर वह राजनीति कर रही है? आखिर किसके कहने पर?'
वहीं दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं