श्रीलंका के ऑयल टैंकर एमटी न्यू डायमंड पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. नौसेना ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, नौसेना की ओर से कहा गया कि आग बुझाने की प्रक्रिया के प्रयासों पर आईएनएस सह्याद्री (INS Sahyadri) के कमांडर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. श्रीलंका का तेल टैंकर मौजूदा समय में श्रीलंकाई तट से 70 किलोमीटर दूर है. इमरजेंसी टोइंग वेसल ओसियन ब्लिस समेत अतिरिक्त चीजें मौके पर मौजूद हैं. कुवैत से 2,70,000 टन कच्चे तेल को भारत ले जाने वाले जहाज ने गुरुवार को आग पकड़ ली थी.
एएनआई के मुताबिक, नौसेना ने ताजा जानकारी में बताया कि आईएनएस सह्याद्री के कमांडर की सूचना के मुताबिक, एमटी न्यू डायमंड ऑयल टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए हवा से निगरानी की जा रही है.
On Scene Commander INS Sahyadri reports, fire on MT New Diamond under control. Aerial reconnaissance being undertaken to assess the present situation, to be followed by boarding of ship: Indian Navy https://t.co/c3RNpTaSt0
— ANI (@ANI) September 6, 2020
इससे पहले, भारतीय नौसेना ने कहा था कि हवा से नजर रखी जा रही है और श्रीलंकाई तेल टैंकर से धुंए और आगे की लपटे निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. आग बुझाने के लिए हवा से कैमिकल का छिड़ाव किया जा रहा है.
Aerial reconnaissance continuing & flames still visible with smoke emanating from the superstructure. Air-Dropping of Dry Chemical Powder being undertaken: Indian Navy https://t.co/eM2aFOiUfz
— ANI (@ANI) September 6, 2020
श्रीलंका की नौसेना द्वारा पूर्वी जिले अम्पारा के संगमनंदा के तट पर टैंकर से आग पर काबू पाने के लिए सहायता मांगने के बाद भारतीय जहाजों ने सेवा में लगाया गया था. तेल टैंकर में 23 क्रू मेंबर थे जिनमें से 18 फिलिपिंस के और पांच ग्रीक के थे. 23 सदस्यीय चालक दल में से 22 को टैंकर से सुरक्षित बचा लिया गया था, लेकिन इंजन रूम में बॉयलर विस्फोट में एक फिलिपिंस के नाविक की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं