उत्तराखंड की नन्धौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घायल टाइगर का उत्तराखण्ड फारेस्ट के डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया है. दानी बंगर जंगल के पास से इस घायल टाईगर की मूवमेंट अक्सर देखी जा रही थी, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल था. सोमवारदेर शाम इस बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन देकर रानीबाग वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर लगाया गया जहां इसका इलाज शुरू किया गया है.
उत्तराखण्ड की नन्धौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घायल टाइगर का उत्तराखण्ड फारेस्ट के डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया है,दानी बंगर जंगल के पास से इस घायल टाईगर की मूवमेंट अक्सर देखी जा रही थी,रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में ,टाइगर का इलाज शुरू हो गया है। pic.twitter.com/w9MGjey3HS
— DineshMansera (@dineshmansera) March 23, 2021
टाइगर के शरीर में जख्म है जिसे भरने के लिए बाघ को दवाएं दी जा रही हैं और और लेप लगाए जा रहे है. बाघ के ठीक होने पर इसे वापिस जंगल मे छोड़ा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं