सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि जम्मू के साम्बा सेक्टर में लश्कर के आठ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे और जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र कुमार पाठक ने एनडीटीवी को बताया, जो इनपुट्स हमारे पास थे उनके मुताबिक ये आतंकवादी लश्कर से हैं और कोहरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।
वरिष्ठ अधिकारी ने उस इलाके के बारे में समझाते हुए बताया कि बीएसएफ का ध्यान दूसरी तरफ करने के लिए पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में भी फायरिंग शुरू कर दी। वहां पाकिस्तान ने फायरिंग में छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया है। हम भी कार्रवाई करते हैं, लेकिन इस इलाके में लोग रहते हैं, इसीलिए हम बचाकर फायरिंग करते हैं। पाकिस्तान जानता है कि हम लोग यहां डिफेंसिव फायर करते हैं इसीलिए वह हमेशा यहां फायरिंग ज्यादा करता है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की आठ चौकियों को निशाना बनाया और फायरिंग लगभग चार घंटे चली। इस गोलीबारी में अरनिया इलाके के तीन लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
दरअसल, सांबा या फिर अरनिया से नेशनल हाइवे एक दम नजदीक है इसीलिए आतंकवादियों की स्ट्रेटेजी यहां से घुसपैठ करने की होती है ताकि वह एक दम बॉर्डर पारकर शहर में घुस जाएं।
गृहमंत्रालय के मुताबिक, ऐसे इनपुट्स भी थे कि इन इलाकों से घुसपैठ की कोशिश की जाएगी और आर्मी कैंपस को निशाना बनाया जाएगा। इसीलिए बीएसएफ को अपनी फोर्स इन इलाकों में बढ़ाने को कहा गया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर लश्कर लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि बड़े सुनियोजित ढंग से कई इलाकों में एक साथ फायरिंग हो रही है। पिछले एक हफ्ते में छह बार संघर्षविराम का उल्लंघन पाकिस्तान ने किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं