उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुक्रवार रात तीन दिन की एक नवजात की मौत हो गई. अब उसकी मौत का आरोप माता-पिता एक दूसरे पर लगा रहे हैं. यह घटना सुनगढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र में ईदगाह के पास कांशी राम आवास विकास कॉलोनी की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पड़ोसियों ने शुक्रवार की रात बच्ची के माता-पिता को एक दूसरे पर चिल्लाते हुए सुना. जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की बच्ची की मौत हो चुकी थी. एक पड़ोसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
बच्ची के पिता मोहम्मद शाकिर के अनुसार, शुक्रवार शाम वह बाजार गया था और जब वापस आया तो देखा कि बच्ची मर चुकी थी. उसकी पत्नी फूल बी शव के पास बैठी थी. पति ने आरोप लगाया कि फूल बी मानसिक तौर पर बीमार है और उसने बेटी का गला घोंटकर उसे मार डाला. वहीं फूल बी ने आरोप को खारिज करते हुए पति पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया.
कार में सराफा व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटी का शव मिला, बेटा गंभीर घायल
एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच पड़ोसी बबलू ने पत्रकारों से कहा कि उसने दंपत्ति के सामने बच्ची को गोद लेने का प्रस्ताव रखा था क्योंकि उसके माता-पिता गरीब थे और वह बच्ची का ध्यान रखने में असमर्थ थे.
शिअद नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
शाकिर रिक्शा चालक है और शराब भी पीता है. वह रोज अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा शराब पर खर्च करता था. बबलू को बच्ची देने के एवज में शाकिर ने 15 हजार रुपए की मांग की थी, ताकि इस पैसे से वह अपनी मानसिक तौर पर बीमार पत्नी का इलाज कर सके. हालांकि शाकिर की मांग के बाद में बबलू ने बच्ची को गोद लेने का विचार त्याग दिया था.
VIDEO: कोर्ट रूम में मर्डर आरोपी की हत्या के मामले में 18 पुलिसकर्मी निलंबित
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं