विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी को कल रात जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्हें ‘ अर्द्ध चेतन’ अवस्था में अस्पताल लाया गया.

इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
फाइल फोटो
मुंबई: बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी को कल रात जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्हें ‘ अर्द्ध चेतन’ अवस्था में अस्पताल लाया गया. दक्षिण मुंबई में बायकुला जेल में न्यायिक हिरासत में बंद मुखर्जी (46) को सरकारी अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट ( सीसीयू ) में भर्ती कराया गया. जे जे अस्पताल के डीन एस डी नानंदकर ने बताया, ‘‘ कल रात अर्द्धचेतन अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया. फिलहाल सीसीयू में उनका उपचार चल रहा है. अस्पताल जब उन्हें लाया गया था उस समय की तुलना में उनकी स्थिति अब बेहतर है. ’’ 

यह भी पढ़ें: INX मीडिया केस: जेल में कार्ति-इंद्राणी का आमना-सामना, किसी को भी कमरे के अंदर जाने की इजाजत नहीं

आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सह संस्थापक को 2015 में गिरफ्तार किया गया था. शीना बोरा हत्या मामले में वह मुकदमे का सामना कर रही हैं. इस मामले में वह मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी हालत अब स्थिर है और हमने उनके खून के नमूनों को विश्लेषण के लिए भेजा है. संदेह है कि उन्होंने कुछ दवा खाई थी लेकिन हम आश्वस्त नहीं हैं और उनकी जांच की जा रही है.’’ 

VIDEO: चिंदबरम -कार्ति पर बड़ा आरोप
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक संजय सुरसे ने बताया कि मुखर्जी को रात में सवा ग्यारह बजे भर्ती कराया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com