इंदौर:
भारी बारिश के बाद बुधवार देर रात मकान ढहने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। तीन मंजिला मकान करीब सौ साल पुराना था और बेहद जर्जर हो चुका था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के खातीपुरा क्षेत्र में हुए इस हादसे में मरने वालों की पहचान रामदयाल शर्मा (90), छाया शर्मा (42), मिताली शर्मा (22), रेखा शर्मा (40) और आनंद सुंदरलाल (35) के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक मलबे में दबे पांच लोगों को दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्हें शहर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदौर, तीन मंजिला मकान, पांच की मौत