
पायलट भव्य सुनेजा की फाइल फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले थे भव्य सुनेजा
सात पहले इस एयरलाइन को किया था ज्वाइन
आज सुबह लापता होने के बाद क्रैश हुआ विमान

पायलट भव्य सुनेजा दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले थे.
इंडोनेशिया के जकार्ता से 737 मैक्स 8 मॉडल का बोइंग विमान ने आइसलैंड सुमात्रा के पंगकल पिनंग नामक शहर के लिए उड़ान भरी थी. विमान से आखिरी बार 6-33 पर संपर्क हुआ था.उस वक्त जकार्ता हवाई अड्डे से विमान को उड़ान भरे हुए महज 13 मिनट ही हुए थे. इस घटना पर एयरलाइंस के चीफ एक्जीक्यूटिव एडवर्ड सिरेत ने कहा कि हम अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, हम विमान हादसे पर अधिक से अधिक जानकारी और आंकड़े जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो- वायुसेना का छोटा विमान हुआ क्रैश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं