विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा, 'सरकार को संकेत देते हैं, रिमोट कंट्रोल नहीं रखते'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा, 'सरकार को संकेत देते हैं, रिमोट कंट्रोल नहीं रखते'
आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को कहा कि वह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पास सिर्फ ‘संकेत’ भेजता है लेकिन उसने सरकार पर ‘रिमोट कंट्रोल’ के सुझावों को खारिज कर दिया।

संघ ने देश को दो प्रधानमंत्री दिए
उसने यह भी कहा कि लोकतंत्र में किसी दूसरे संगठन की तरह सरकार को सुझाव देना उचित है और उसे गर्व है कि उसने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के तौर पर दो प्रधानमंत्री देश को दिए हैं।

भाजपा ने संघ के कुछ विचारों को अपनाया
आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा, ‘आरएसएस के स्वयंसेवक भाजपा में सक्रियता से काम कर रहे हैं और भागीदारी कर रहे हैं। भाजपा ने सार्वजनिक जीवन में आरएसएस के कुछ विचार और विचारधारा को अपनाया है तथा प्रेरणा भी ली है। अगर परिवार के सदस्य सुझाव के लिए आरएसएस के पास आते हैं तो क्या यह रिमोट कंट्रोल है या स्नेह है। भाजपा से कोई शिकायत नहीं है और आरएसएस की ओर से कोई इच्छा नहीं है।’

संघ को लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार को सुझाव देने का अधिकार
यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा सरकार में आरएसएस ‘संविधान से इतर प्राधिकार’ है तो उन्होंने कहा, ‘संविधान से इतर प्राधिकार कहां हैं? हम कोई लुका-छिपी नहीं कर रहे हैं। आरएसएस की बैठक में प्रस्तुति गलत नहीं है, वे इस सम्मेलन के समक्ष भी प्रस्तुति दे सकते हैं। यह लोकतंत्र है। हमें किसी भी सरकार को सुझाव देने का अधिकार है।’ मोदी सरकार को आएसएस की ओर से फरमान देने संबंधी आलोचना को खारिज करते हुए होसबोले ने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक भाजपा में सक्रियता से काम कर रहे हैं और परिवार के सदस्य जैसे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, केंद्र सरकार, संकेत, रिमोट कंट्रोल, आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, दिल्ली, भाजपा, RSS, Central Government, Indications, Remote Control, Dattatraya Hosbole, Delhi, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com