विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2019

भारत की 'क्रिकेट डिप्लोमेसी', जल्द ही नजर आ सकती है मालदीव की भी टीम

मालदीव में क्रिकेट के विकास के लिए बीसीसीआई के साथ काम कर रहा है भारत का विदेश मंत्रालय

भारत की 'क्रिकेट डिप्लोमेसी', जल्द ही नजर आ सकती है मालदीव की भी टीम
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की मालदीव की क्रिकेट टीम बनाने की इच्छा बीसीसीआई पूरी करने का तैयारी में है.
नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) की एक टीम ने कुछ दिन पहले मालदीव का दौरा किया. असल में यह भारत की क्रिकेट डिप्लोमेसी है. मार्च 2019 में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मालदीव के दौरे के दौरान मालदीव ने इच्छा जताई थी कि उसके देश में भी क्रिकेट को बढ़ावा मिले, उसकी अपनी क्रिकेट टीम हो. अब इस दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

विदेश मंत्रालय बीसीसीआई के साथ मिलकर मालदीव के क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देने की योजना पर काम कर रहा है क्योंकि इस द्वीपीय देश के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने खेल के विकास के लिए भारत की सहायता मांगी है.

विदेश सचिव विजय गोखले ने पत्रकारों से कहा कि भारत इस दक्षिण एशियाई देश में एक स्टेडियम के निर्माण की तैयारी भी कर रहा है जिसके लिए भी उन्होंने अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘मालदीव के साथ हमारे संबंधों में ध्यान लोगों के बीच रिश्ते पर है और हम इसे मजबूत करने के तरीके देख रहे हैं. '

युवराज सिंह ने अजीबोगरीब तरह से मारा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज, देखें VIDEO

अप्रैल में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सेालिह बेंगलुरू में इंडियन प्रीमियर लीग मैच भी देखने पहुंचे थे और फिर उन्होंने मालदीव में भी एक क्रिकेट टीम बनाने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने इसके लिए अपनी टीम की ट्रेनिंग के मद्देनजर भारत की सहायता की मांग की. गोखले ने कहा, ‘उनके अनुरोध में मालदीव में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाना भी है, हम इस पर विचार कर रहे हैं. '

मालदीव को भारत 1.4 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देगा, वीजा सुविधा सहित दोनों देशो में हुए 4 समझौते

उन्होंने कहा कि मंत्रालय मालदीव के क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मालदीव के क्रिेकेटरों को ट्रेनिंग देने के लिए, कोचिंग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए और किट मुहैया कराने के लिए बीसीसीआई के एक दल ने मई के शुरू में मालदीव का दौरा किया. '

सोलिह के बेंगलुरू दौरे पर उन्हें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने जर्सी भी भेंट की थी. इस मौके पर बीसीसीआई के महाप्रबंधक सबा करीम सहित शीर्ष अधिकारियों ने मालदीव के पूरे दल को प्रस्तुतिकरण दिया था.

मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी

मालदीव क्रिकेट बोर्ड 1998 में एशियाई क्रिकेट परिषद का सदस्य बना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मान्यता प्राप्त है. नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले दिपक्षीय दौरे पर शनिवार को मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मालदीव के दौरे पर गए थे. दोनों देशों के रिश्तों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

VIDEO : क्या भारत-मालदीव के रिश्ते सहज और बेहतर होंगे?

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com