देश में COVID-19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने का सिलसिला लगातर जारी है. 143 दिनों में भारत में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख के स्तर को पार कर गया है. सिर्फ आठ दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तीन लाख से बढ़कर 4 लाख हो गए हैं अर्थात् 8 दिनों में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले आए हैं. बता दें कि 13 जून को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा था.
देश में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद एक लाख मामले होने में 110 दिन का समय लगा. 19 मई को संक्रमितों का आंकड़ा 1,01139 था. इसके बाद कोरोना के नए मामलों की रफ्तार तेजी आई और 15 दिनों में यानी 3 जून को कोरोना के मामले बढ़कर 2,07,615 पर पहुंच गए. 13 जून को कोरोना का आंकड़ा तीन लाख (3,08,993) को पार कर गया. अब महज 8 दिन में कोरोना के मामले 3 से बढ़कर चार लाख हो गए हैं. 21 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पॉज़िटिव मामलों की संख्या 4,10, 461 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,10,461 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 15413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं