फाइल फोटो
नई दिल्ली:
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद एक चुनौती है, जिसे सरकार जल्द से जल्द हल करना चाहती है।
साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने भारत-चीन सीमा पर 35 नई चौकियां बनाने की मंज़ूरी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की भी योजना है।
इसके साथ ही आईटीबीपी के लिए अलग से हवाई सुविधा दी जा चुकी है। गृहमंत्री ने माना कि ओबामा के दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्ते मज़बूत तो हुए हैं, लेकिन कुछ देशों को यह बात खटक भी रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं