फाइल फोटो
कोलकाता:
भारतीय सैनिकों को चीनी भाषा सिखाने के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक सर्टिफिकेट स्तर के कोर्स की शुरुआत की है. विश्वविद्यालय के कार्यवाहक उपकुलपति स्वप्न कुमार दत्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के 'चीना भवन' को भारतीय सैनिकों को चीनी भाषा सिखाने की जिम्मेदारी दी गई है और इस साल इस कोर्स के लिए 25 सैनिकों को दाखिला दिया गया है.
उन्होंने कहा, ''सेना के मानसिक संवर्धन के लक्ष्य से चीन भवन के शिक्षकों ने इस कोर्स को शुरू किया है जो सैनिकों को चीन की समृद्ध संस्कृति और दोनों देशों के बीच सदियों के संबंध को बताएगा.'' उन्होंने कहा कि इस कोर्स में दाखिला लेने का योग्यता मानदंड सामान्य छात्रों जैसा है.
इस कोर्स को सेना के एक प्रतिष्ठान में पढ़ाया जा रहा है क्योंकि सेना के जवानों के लिए विश्व भारती परिसर में आकर पढ़ाई करना व्यवहार्य नहीं है. इसके लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय और सेना की पूर्वी कमान के बीच फरवरी में एक करार पर हस्ताक्षर हुआ था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ''सेना के मानसिक संवर्धन के लक्ष्य से चीन भवन के शिक्षकों ने इस कोर्स को शुरू किया है जो सैनिकों को चीन की समृद्ध संस्कृति और दोनों देशों के बीच सदियों के संबंध को बताएगा.'' उन्होंने कहा कि इस कोर्स में दाखिला लेने का योग्यता मानदंड सामान्य छात्रों जैसा है.
इस कोर्स को सेना के एक प्रतिष्ठान में पढ़ाया जा रहा है क्योंकि सेना के जवानों के लिए विश्व भारती परिसर में आकर पढ़ाई करना व्यवहार्य नहीं है. इसके लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय और सेना की पूर्वी कमान के बीच फरवरी में एक करार पर हस्ताक्षर हुआ था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं