विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2018

अब भारतीय रेलवे के रियायती फॉर्म में नहीं होगा 'विकलांग' शब्द का इस्तेमाल

कलांग की जगह दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के लगभग दो साल बाद रेलवे ने ऐसे लोगों को जारी रियायती प्रमाणपत्रों में बदलाव करने का निर्णय किया है.

अब भारतीय रेलवे के रियायती फॉर्म में नहीं होगा 'विकलांग' शब्द का इस्तेमाल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: अब भारतीय रेलवे भी विकलांग शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगा. विकलांग की जगह दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के लगभग दो साल बाद रेलवे ने ऐसे लोगों को जारी रियायती प्रमाणपत्रों में बदलाव करने का निर्णय किया है.

यह भी पढ़ें - जून में किया जाएगा पिछले 15 सालों से बन रहे पुल का उद्घाटन : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी

रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार नेत्रहीन को दृष्टिबाधित से, मूक बधिर को वाक एंव श्रवण विकार और विकलांग शब्द को दिव्यांग से बदला जाएगा.

मंत्रालय ने संबंधित विभागों से रियायती प्रमाणपत्रों के लिए परफॉर्मा में आवश्यक बदलाव करने को कहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘ये शब्द अपमानजनक हैं और इनमें बदलाव की आवश्यकता है. परफॉर्मा में बदलाव किए जा रहे हैं. 

VIDEO: स्वर्ग सा कश्मीर, श्रीनगर से बनिहाल का ट्रेन का ख़ूबसूरत सफ़र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com