दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता ने एनडीटीवी को बताया कि मार्केट में जल्द से जल्द कोरोनावायरस के लिए वैक्सीन सितंबर के आखिर तक उपलब्ध हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कीमत लगभग 1,000 रुपये होगी.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदर पूनावाला ने एनडीटीवी से कहा, "हमने मई के अंत तक मैन्युफैक्चरिंग पर काम शुरू कर दिया है और अगर सितंबर या अक्टूबर तक ट्रायल खत्म हो जाता है... तो हमारे पास एक उत्पाद होगा जो हम भारत और दुनिया को दे सकते हैं." भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट यूके और अमेरिका में वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि वैश्विक महामारी के लिए एक वैक्सीन का निर्माण किया जा सके. कोविड-19 (COVID-19) की वजह से 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए और 2 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
ज्यादातर वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोनावायरस की वैक्सीन मार्केट में आने की संभावना दो साल या कम से कम 18 महीने लग जाएंगे. न्यूनतम समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर अदर पूनावाला ने कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के साथ जुड़ने से पहले वे भी महामारी को लेकर लंबे अंतराल की संभावना रख रहे थे.
उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ''हमने खुद कहा था कि कोडनजिक्स और अन्य अमेरिकी साझेदारों के साथ वैक्सीन का प्रोडक्शन 2021 तक होगा, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह यह था कि लगभग एक सप्ताह पहले, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने के बाद हमने बहुत प्रगति की है और वैक्सीन की प्रक्रिया आगे बढ़ते हुए इंसानों में प्रवेश कर लिया."
न्यूज एजेंसी एएफपी के रिपोर्ट के मुताबिक लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के हवाले से मिली जानकारी में ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन का मानव परीक्षण 23 अप्रैल से शुरू हुआ. सात अन्य लोगों के क्लीनिकल परीक्षण भी आयोजित किए जा रहे हैं, उनमें से कुछ चीन और अमेरिका में स्थित हैं.
पूनावाला से वैक्सीन के कीमत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह काफी ज्यादा जल्दी होगा कि उसके कीमत को बता पाना, लेकिन फिर भी करीब एक हजार रुपए तक हो सकती है. सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख ने कहा कि उन्हें ऑक्सफोर्ड टीम पर भरोसा है, जो इबोला वायरस के लिए एक टीका के साथ आने में सफल रही. उन्होंने कहा कि उनके ऑर्गनाइजेशन ने भी मलेरिया वैक्सीन के लिए उनके साथ टाई-अप किया था.
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29435 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं