नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि सउदी अरब में भारतीय दूतावास के आधिकारी संकट में फंसे अपने नागरिकों के पास दुबई पहुंचे हैं, जिन्होंने एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस में बिताया। उन्हें नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी ने झांसा दिया था।
स्वराज ने ट्वीट किया, 'हमारे दूतावास अधिकारियों ने आकाश से संपर्क किया है ..वे लोग मामले का हल करने की कोशिश कर रहे हैं।' आकाश उन भारतीयों में एक है, जिसे दुबई में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर स्वराज से मदद मांगी थी।
खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक युवकों को उनकी प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया और कुछ भारतीय प्रवासियों से मदद मिलने से पहले तक उन्होंने दुबई के बाहरी इलाके में एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस के अंदर बिताया।
विदेश मंत्री ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें सउदी अरब में भारतीय दूतावास से एक रिपोर्ट मिली थी कि कुछ नागरिक दुबई में फंसे हुए हैं जो कथित तौर पर प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा छले गए हैं।
स्वराज ने ट्वीट किया, 'हमारे दूतावास अधिकारियों ने आकाश से संपर्क किया है ..वे लोग मामले का हल करने की कोशिश कर रहे हैं।' आकाश उन भारतीयों में एक है, जिसे दुबई में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर स्वराज से मदद मांगी थी।
Our Embassy officials have reached Akash pic.twitter.com/PQtVEnu8rZ. They are trying to resolve this matter https://t.co/as1yep7JyZ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 30, 2015
खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक युवकों को उनकी प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया और कुछ भारतीय प्रवासियों से मदद मिलने से पहले तक उन्होंने दुबई के बाहरी इलाके में एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस के अंदर बिताया।
विदेश मंत्री ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें सउदी अरब में भारतीय दूतावास से एक रिपोर्ट मिली थी कि कुछ नागरिक दुबई में फंसे हुए हैं जो कथित तौर पर प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा छले गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, सउदी अरब, भारतीय दूतावास, नौकरी, यूट्यूब, दुबई, Indian Embassy, Indians, Dubai, Placement Agency, Sushma Swaraj, Job