विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

दुबई में संकट में फंसे अपने नागरिकों के पास पहुंचा भारतीय दूतावास

दुबई में संकट में फंसे अपने नागरिकों के पास पहुंचा भारतीय दूतावास
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि सउदी अरब में भारतीय दूतावास के आधिकारी संकट में फंसे अपने नागरिकों के पास दुबई पहुंचे हैं, जिन्होंने एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस में बिताया। उन्हें नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी ने झांसा दिया था।

स्वराज ने ट्वीट किया, 'हमारे दूतावास अधिकारियों ने आकाश से संपर्क किया है ..वे लोग मामले का हल करने की कोशिश कर रहे हैं।' आकाश उन भारतीयों में एक है, जिसे दुबई में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर स्वराज से मदद मांगी थी।
खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक युवकों को उनकी प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया और कुछ भारतीय प्रवासियों से मदद मिलने से पहले तक उन्होंने दुबई के बाहरी इलाके में एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस के अंदर बिताया।

विदेश मंत्री ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें सउदी अरब में भारतीय दूतावास से एक रिपोर्ट मिली थी कि कुछ नागरिक दुबई में फंसे हुए हैं जो कथित तौर पर प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा छले गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, सउदी अरब, भारतीय दूतावास, नौकरी, यूट्यूब, दुबई, Indian Embassy, Indians, Dubai, Placement Agency, Sushma Swaraj, Job
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com