विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक : जनरल रावत

जनरल रावत अपना शताब्दी वर्ष मना रही कुमांउ राइफल्स के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों (ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये सैनिकों की विधवाओं) को सम्मानित करने के लिए यहां आए थे.

भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक : जनरल रावत
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत. (फाइल फोटो)
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है. जनरल रावत अपना शताब्दी वर्ष मना रही कुमांउ राइफल्स के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों (ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये सैनिकों की विधवाओं) को सम्मानित करने के लिए यहां आए थे. उन्होंने इस मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया.

यह भी पढ़ें : सेना प्रमुख ने कश्मीर में कट्टरपंथ की समस्या के लिए सोशल मीडिया को ठहराया जिम्मेदार

इस अवसर पर जनरल रावत ने कहा कि तीन कुमांउ राइफल्स और कुमांउ रेजीमेंट के जवानों और अधिकारियों द्वारा प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आजादी के बाद लडे़ गए युद्धों में दिखाई गई बहादुरी देश की सीमाओं की रक्षा करने में उनके अनुकरणीय योगदान का साक्ष्य है. सेना प्रमुख ने समारोह में भाग ले रहे अधिकारियों को पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की पेंशन तथा अन्य लाभों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कोई विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

VIDEO: जरूरत पड़ी तो फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक: जनरल रावत

तीन कुमांउ राइफल्स ने इस मौके पर आकर्षक परेड, बैंड डिसप्ले, डॉग शो और स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार हस्तशिल्प की प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक : जनरल रावत
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com