विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

पुंछ में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिक को गिरफ्तार किया

पुंछ (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर में पुंछ के करनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के 25 फ्रंटियर फोर्स के एक सैनिक को गिरफ्तार किया गया है।
आरिफ अली नामक इस पाकिस्तानी सेना के पास से कोई हथियार नहीं मिला है। भारतीय सेना को पाकिस्तान के इस सैनिक की इस इलाके में होने की पुख्ता जानकारी थी। उससे पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में उसने कहा है कि वह भारत में शरण चाहता था। उसने कथित तौर पर कहा है कि नियंत्रण रेखा पर तैनात पाकिस्तान सैनिकों को बिजली और राशन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं और वह वहां की स्थिति से काफी परेशान था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pak Soldier Arrested In India, Pak Soldier In India, भारत में पाकिस्तानी सैनिक गिरफ्तार, भारत में घुसा पाकिस्तानी सैनिक