विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2011

भारत के पड़ोस में सुरक्षा वातावरण नाजुक : ब्राउन

गाजियाबाद: भारतीय वायुसेना प्रमुख एनए के ब्राउन ने पड़ोस की कमजोर सुरक्षा वातावरण पर चिंता जताते हुए कहा कि इस पर बारीक निगाह रखे जाने और हवाई चौकसी की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उग्रवाद के कारण देश के विरोधियों के द्वेषपूर्ण इरादों में मजबूती आई है। 79वें वायुसेना दिवस के अपने संबोधन में ब्राउन ने कहा, भारत के पड़ोस में सुरक्षा स्थिति अत्यंत नाजुक है और यह चिंता का विषय है। इस समय हवाई चौकसी की जरूरत है। ब्राउन ने कहा, हमारे पड़ोस का वर्तमान वातावरण गंभीर चिंता का विषय है और इस पर गहरी निगाह रखने और निरंतर सतर्कता बरतने की जरूरत है। उग्रवाद और प्रौद्योगिकी के सम्मिश्रण से आज हमारे विरोधियों के द्वेषपूर्ण इरादों में मजबूती आई है। वायुसेना प्रमुख इससे पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा का दुश्चक्र जारी है और आंतरिक सुरक्षा स्थिति में संतुलन दूर की कौड़ी दिखाई देती है। वह इस बात पर भी जोर दे चुके हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीन की बढ़ती उपस्थिति पर भारत को ध्यान देने की जरूरत है। देश के सभी तरह के प्रतिष्ठान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, इस खतरे से निपटने के लिए हमें अपनी जानकारी और जागरकता को उन्नत करने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वायुसेना प्रमुख, एके ब्राउन, सुरक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com