विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

वायुसेना को चाहिए रफाल जैसे और लड़ाकू विमान : एयरचीफ मार्शल अरूप राहा

वायुसेना को चाहिए रफाल जैसे और लड़ाकू विमान : एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
रफाल लड़ाकू विमान की तस्वीर
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि इस साल के अंत तक रफाल सौदे पर अंतिम मुहर लग जाएगी। करीब पांच महीने पहले प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच 36 रफाल लेने को सहमति बनी थी, लेकिन कीमत को लेकर इस सौदे में कुछ दिक्कत आ रही थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है।

वायुसेना प्रमुख ने यह भी कहा है कि वायुसेना की जरूरतों को देखते हुए हमें रफाल जैसे और लड़ाकू विमान चाहिए। लेकिन क्या वायुसेना को रफाल ही चाहिए, इस सवाल पर वायुसेना प्रमुख ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'जब मल्टीरोल लड़ाकू की बात होती है, तो कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं चाहता हूं कि वायुसेना को रफाल ही मिले, हालांकि अंतिम फैसला तो आखिरकार सरकार ही लेगी।'

गौरतलब है कि वायुसेना रफाल जैसे और लड़ाकू विमान की करीब 6 स्कावड्रन लेने पर विचार कर रही है, क्योंकि उसे मिग-21 और मिग-27 जैसे लड़ाकू विमान जल्द रिटायर करने हैं। एयरचीफ का मानना है वायुसेना की क्षमता को बनाए रखने के लिए जल्द ही ऐसे करीब 108 विमानों की दरकार होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रफाल, रफाल लड़ाकू विमान, अरूप राहा, वायुसेना, Rafale Fighter Jets, Aroop Raha, Airforce
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com