विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

Coronavirus: वायुसेना के सार्जेंट को किया गया होम क्वारंटाइन, दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक सार्जेंट को होम क्वारंटाइन किया गया है. सार्जेंट के संपर्क में आए दो और वायुसैनिकों को भी घर पर अलग रखा जा रहा है.

Coronavirus: वायुसेना के सार्जेंट को किया गया होम क्वारंटाइन, दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा
वायुसेना के सार्जेंट व दो अन्य सैनिकों को होम क्वारंटाइन किया गया है. (फाइल फोटो)
  • एयरफोर्स के सार्जेंट को किया गया होम क्वारंटाइन
  • दो अन्य वायुसैनिकों को भी होम क्वारंटाइन में भेजा
  • दिल्ली पुलिस के सेलफोन लोकेशन सर्वे से खुलासा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक सार्जेंट को होम क्वारंटाइन किया गया है. सार्जेंट के संपर्क में आए दो और वायुसैनिकों को भी घर पर अलग रखा जा रहा है. तीनों की जांच की जा चुकी है और अभी तक उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. तीनों स्वस्थ हैं. सेना के तीनों सैनिक दिल्ली में ही तैनात हैं. वायुसेना ने यह कदम दिल्ली पुलिस की जांच के बाद उठाया. दरअसल पुलिस के सेलफोन लोकेशन सर्वे से यह पता लगा कि सार्जेंट निजामुद्दीन इलाके में गया था लेकिन वह तबलीगी जमात (Tablighi Jamat) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मरकज गया था या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है.

बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 45,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में करीब 10 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3072 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 525 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 213 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म होगा.

VIDEO: Covid-19: निजामुद्दीन मरकज से करीब 9 हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा : केंद्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com