
मुंबई:
भारतीय वायुसेना का एक विमान हिंसाग्रस्त यमन से सुरक्षित बाहर निकाले गए 225 भारतीयों को लेकर रविवार देर रात मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा।
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिबौती से आया सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर उतरा।’’ उन्होंने बताया कि वायुसेना के एक और विमान के आधी रात के बाद उतरने की उम्मीद है, जिसमें 227 लोग सवार हैं।