भारत स्लोवानिया से 194 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदेगा

भारत स्लोवानिया से 194 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदेगा

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय स्लोवानिया की कंपनी पिपिस्ट्रल से 194 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदेगा। रक्षा मंत्रालय और कंपनी के बीच यह सौदा हुआ। यह एयरक्राफ्ट वायुसेना, नौसेना और एनसीसी के लिए खरीदे जा रहे हैं। इनकी लागत 105.5 करोड़ आएगी। इसमें वायुसेना के हिस्से में 72, नौसेना के हिस्से में 12 और एनसीसी के हिस्से में 110 एयरक्राफ्ट आएंगे।

समझा जाता है कि यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पिपिस्ट्रल वाइरस एस डब्लू 80 होगा। यह सौदा चार साल की बातचीत के बात तय हुआ है। 11 कंपनियों के बीच हुए मुकाबले में बाजी पिपिस्ट्रल के हाथ में आई।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वायुसेना, नौसेना पक्षियों की टोह लेंगे
यह एयरक्राफ्ट 22,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है और यह अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों जैसे कि लेह और सियाचिन में भी आसानी से काम कर सकता है। वायुसेना के लिए यह एयरक्राफ्ट खरीदने की वजह एयरफील्ड में इसके जरिए पक्षियों की टोह लेना है। साथ ही इससे विमानों की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी। नौसेना भी इसी काम के लिए इस एयरकाफ्ट की मदद लेगी। एक साल के अंदर ही यह विमान मिलने शुरू हो जाएंगे।