विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2015

पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन करेगा तो उसे मुंहतोड़ जबाब देंगे : राजनाथ

पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन करेगा तो उसे मुंहतोड़ जबाब देंगे : राजनाथ
फाइल फोटो
जौनपुर:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन देश की सीमाओं पर कोई अतिक्रमण करेगा तो उसका मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा।

गृहमंत्री ने यहां तिलकधारी महाविद्यालय के स्थापना शताब्दी समारोह में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत हिंसा में यकीन नहीं रखता है। वह पड़ोसी मुल्कों से अच्छे संबंध रखना चाहता है, लेकिन अगर पाकिस्तान देश की सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता है तो उसका मुंहतोड़ जबाब देंगे। उन्होंने कहा कि देश को माओवादियों और उग्रवादियों से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

जीवन में कर्म और त्याग के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में की गई कृतियों के आधार पर याद किया जाता है ना कि शब्दों के अलंकरण से। जो त्याग करता है उसे ही सम्मान मिलता है, जो सिर्फ खुद के लिए जीता है उसका नाम कोई नहीं लेता।

उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए हमें अपनी संस्कृति को बरकरार रखना होगा। भारत ज्ञान व विज्ञान के क्षेत्र में बहुत आगे है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संघर्ष विराम उल्लंघन, पाकिस्तान, Rajnath Singh, Ceasefire Violation, Pakistan