पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ़ से बैकड्रॉप में 'गलत नक्शा' लगाए जाने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (SCO) की NSA की मीटिंग छोड़ी. भारत ने मेज़बान रूस को वजह बता कर मीटिंग छोड़ी और पाकिस्तान की इस हरकत को बैठक के नियमों के खिलाफ बताया है. भारत ने कहा है कि उसके क्षेत्रों को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाना न केवल एससीओ चार्टर का उल्लंघन है बल्कि यह एससीओ सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के स्थापित मानदंडों के भी खिलाफ है. यह बैठक रूस के मॉस्को शहर में आयोजित हो रही थी.
मिलिट्री लॉजिस्टिक फैसिलिटी के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल कर रहा चीन: अमेरिकी रिपोर्ट
भारत ने पाकिस्तान के इस 'काल्पनिक नक्शे' को लेकर सख्त ऐतराज जताया. मेजबान रूस ने भी पाकिस्तान को ऐसा नहीं करने का आग्रह किया. भारत ने पाकिस्तान के इस 'काल्पनिक नक्शे' को लेकर सख्त ऐतराज जताया. मेजबाकन रूस ने भी पाकिस्तान को ऐसा नहीं करने का आग्रह किया.नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल ऑफ रशियन फेडरेशन के सेक्रेटरी निकोलोई पतरुशेव ने कहा कि वे एससीओ समिट में उपस्थित होने के लिए एनएसए का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो कुछ भी किया, रूस उसका समर्थन नहीं करता है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की इस 'उकसाने वाले' कदम का SCO में भारत की भागीदारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी कबूल नहीं करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को फटकारा
इस मामले में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय पक्ष ने मेजबान से विचार-विमर्श के बाद विरोध स्वरूप बैठक छोड़ दी. मंत्रालय ने हा कि यह यह मेजबान रूस के परामर्श की कठोर उपेक्षा थी.इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'NSAs बैठक में पाकिस्तान के एनएसए ने इरादतन गलत नक्शा दिखाया जिसको लेकर पड़ोसी देश लगातार दुष्प्रचार कर रहा है. यह एससीओ सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के स्थापित मानदंडों के भी खिलाफ है. मेजबान रूस के साथ विचारविमर्श करने के बाद भारत ने विरोधस्वरूप बैठक को बीच में ही छोड़ दिया. '
जनरल बिपिन रावत ने कहा- पाक ने दुस्साहस किया तो भारी पड़ेगा