विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

अपने सात दूतावासों की हैक की हुई वेबसाइटों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है भारत

अपने सात दूतावासों की हैक की हुई वेबसाइटों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है भारत
नई दिल्ली: भारत सरकार अब यूरोप और अफ्रीका में अपने सात दूतावासों की उन वेबसाइटों को ठीक करने की दिशा में काम कर रही है, जिन्हें हैक किया गया था और वहां काम कर रहे लोगों की अहम जानकारी ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई थी.

इटली, स्विटज़रलैंड, दक्षिण अफ्रीका, लीबिया, मलावी, माली और रोमानिया के भारतीय दूतावासों की वेबसाइटों की सुरक्षा में जिन हैकरों ने सेंध लगाई, उन्होंने मीडिया के सामने खुद को कापुत्स्की (Kaputsky) तथा कसीमिएर्स एल (Kasimierz L) के रूप में पेश किया.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, "हम समस्या के बारे में जानते हैं, और उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं..."

इन दूतावासों में काम कर रहे कुछ लोगों के नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर तथा पासपोर्ट नंबर ऑनलाइन पोस्ट कर देने वाले हैकरों के आईपी एड्रेस ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. हैकरों ने कथित रूप से 300 भारतीयों से जुड़ी जानकारी लीक की है.

हैकरों में से एक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि यह सेंधमारी वेक-अप कॉल के तौर पर की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत सरकार, विकास स्वरूप, विदेश मंत्रालय, वेबसाइट हैक, भारतीय दूतावास, दूतावास की वेबसाइट, Government Of India, Vikas Swarup, External Affairs Ministry, Websites Hacked, Embassy Websites Hacked
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com