पीएम नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो
कोझिकोड:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अचानक यह घोषणा करते हुए कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते का दो अक्टूबर को अनुमोदन करेगा जो ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण के अंतरराष्ट्रीय स्तर संबंधी उपायों को लागू करने में गति प्रदान करेगा.
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''सीओपी21 के संबंध में एक कार्य शेष है. इसका अनुमोदन करना अभी बाकी है और भारत में ऐसा करना बाकी है. आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारत इसका अनुमोदन करेगा.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि महात्मा गांधी का जीवन न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन का उदाहरण है. पिछले दिसंबर में पेरिस जलवायु बैठक के दौरान 190 से अधिक देशों ने ग्लोबल वार्मिंग पर लगाम लगाने के लिये महत्वाकांक्षी सीमा का लक्ष्य तय करने पर सहमति व्यक्त की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''सीओपी21 के संबंध में एक कार्य शेष है. इसका अनुमोदन करना अभी बाकी है और भारत में ऐसा करना बाकी है. आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारत इसका अनुमोदन करेगा.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि महात्मा गांधी का जीवन न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन का उदाहरण है. पिछले दिसंबर में पेरिस जलवायु बैठक के दौरान 190 से अधिक देशों ने ग्लोबल वार्मिंग पर लगाम लगाने के लिये महत्वाकांक्षी सीमा का लक्ष्य तय करने पर सहमति व्यक्त की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेरिस समझौता, नरेंद्र मोदी, गांधी जयंती, 2 अक्टूबर, Climate Accord, जलवायु परिवर्तन समझौता, Paris Agreement, Gandhi Jayanti, 2 October