संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारत ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को तलब किया

संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारत ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को तलब किया

खास बातें

  • संघर्षविराम उल्लंघन में कई नागरिक मारे जा चुके हैं.
  • भारत ने बुधवार को पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त सैयद हैदर को तलब किया.
  • भारत ने गंभीर चिंता व कड़ा विरोध जताने के लिए पाक अधिकारी को तलब किया.
नई दिल्‍ली:

सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ रही घटनाओं तथा भारतीय सेना के एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने की घटना पर विरोध जताने के लिए भारत ने बुधवार को पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त सैयद हैदर को तलब किया. संघर्षविराम उल्लंघन में कई नागरिक मारे जा चुके हैं.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शाह को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और इस बात से अवगत कराया गया कि सरकार उम्मीद करती है कि पाकिस्तान ऐसा कोई शांति विरोधी कदम नहीं उठाएगा, जिससे नियंत्रण रेखा, अंतरराष्‍ट्रीय सीमा तथा भारत की सुरक्षा को खतरा हो.

पाकिस्तानी पक्ष द्वारा नियंत्रण रेखा व अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर हाल में संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर भारत द्वारा गंभीर चिंता व कड़ा विरोध जताने के लिए पाकिस्तानी अधिकारी को समन किया गया था. संघर्षविराम उल्लंघन के कारण भारत की तरफ कई नागरिकों की मौत हुई है और कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं.

बयान के मुताबिक, "सरकार ने भारतीय सेना के एक जवान के शव को आतंकवादियों द्वारा क्षत-विक्षत करने की घटना पर भी गहरा रोष जताया. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी पाकिस्तान की ओर भाग गए."

सीमा पर गोलीबारी तथा पाकिस्तान में नागरिकों की मौत को लेकर पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को बुलाया गया.

यह घटनाक्रम उन रिपोर्ट के बीच भी सामने आया है, जिसमें कहा गया कि भारत ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी दूतावास के कुछ कर्मियों को निष्कासित किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com