विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2013

पाकिस्तान के ऐतराज पर भारत ने केरन में बंद किया विकास का काम

पाकिस्तान के ऐतराज पर भारत ने केरन में बंद किया विकास का काम
कुपवाड़ा:

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 150 मीटर के दायरे में किसी तरह के निर्माण से जुड़ा काम शुरू करने पर दोनों देशों के बीच हुए एक समझौते के उल्लंघन का हवाला देते हुए पाकिस्तान की ओर से जताए गए ऐतराज के बाद भारत ने उत्तर-कश्मीर के केरन सेक्टर में विकास से जुड़ी कुछ गतिविधियां बंद कर दी हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने मंगलवार की शाम लाउड स्पीकरों का इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर सरकार के कर्मियों से कहा कि वे एलओसी के पास अपना काम तुरंत बंद करें।

राज्य सरकार वहां एक चिल्ड्रन पार्क का निर्माण और सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत इलाके में खोले गए एक स्कूल की सुविधाओं में सुधार का काम कर रही थी।

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि जब राज्य सरकार के कर्मी पार्क की सतह को समतल बनाने की खातिर कुछ मशीन लेकर आए तो पाकिस्तानी सेना एलओसी के पास आई और लाउड स्पीकरों के जरिये कहा कि काम तुरंत बंद कर दिया जाए क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक समझौते का उल्लंघन है।

बीएडीपी के तहत केरन को ‘आदर्श ग्राम’ के तौर पर अपनाया गया था। इस गांव में सामुदायिक केंद्र स्थापित करने, धूप और बारिश से बचाव के लिए शेड बनाने, एक स्कूल के लिए वैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित करने और सड़क सुविधा को बेहतर बनाने के लिए 2.45 करोड़ रूपए मंजूर किए गए थे।

कुपवाड़ा के उपायुक्त इतरत हुसैन रफीकी ने कहा, ‘गांव में अन्य परियोजनाओं पर तय कार्यक्रम के मुताबिक काम चल रहा है।’ उपायुक्त ने कहा कि पुलिस ने उन्हें काम रोके जाने के बारे में सूचना दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलओसी, नियंत्रण रेखा के पास निर्माण, पाकिस्तान का विरोध, LoC, Line Of Control, Construction Work, Pakistan Objection