भारत के पास अकुला स्तर की परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी है (फोटो सौजन्य : भारतीय नौसेना)
नई दिल्ली:
रूस की पत्रिका वीडोमोस्टी ने यह पुष्टि की है कि भारत और रूस ने भारतीय नौसेना के लिए अकुला-2 क्लास की परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी के लिए समझौता किया है.
इस डील को गोवा में सार्वजनिक नहीं किया गया था, वहीं पर इस डील के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. वीडोमोस्टी के स्तम्भकार एलेक्जी निकोल्स्की ने लिखा है कि, रूस के रक्षा उद्योग के सूत्रों के अनुसार, मल्टी परपस प्रोजेक्ट 971 परमाणु पनडुब्बी की लीज देने के लिए रूसी नौसेना ने भारत के साथ गोवा में समझौता कर लिया है.
वर्ष 2011 से भारत रूस की परमाणु शक्ति संपन्न अकुला-2 पनडुब्बी का प्रयोग कर रहा है. 10 साल की लीज पर आई इस पनडुब्बी का कार्यकाल समाप्ति की ओर जा रहा है ऐसे में भारत को दूसरी इस स्तर की पनडुब्बी की जरूरत थी.
इस डील को गोवा में सार्वजनिक नहीं किया गया था, वहीं पर इस डील के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. वीडोमोस्टी के स्तम्भकार एलेक्जी निकोल्स्की ने लिखा है कि, रूस के रक्षा उद्योग के सूत्रों के अनुसार, मल्टी परपस प्रोजेक्ट 971 परमाणु पनडुब्बी की लीज देने के लिए रूसी नौसेना ने भारत के साथ गोवा में समझौता कर लिया है.
वर्ष 2011 से भारत रूस की परमाणु शक्ति संपन्न अकुला-2 पनडुब्बी का प्रयोग कर रहा है. 10 साल की लीज पर आई इस पनडुब्बी का कार्यकाल समाप्ति की ओर जा रहा है ऐसे में भारत को दूसरी इस स्तर की पनडुब्बी की जरूरत थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं