
भारत बांग्लादेश में शरण लेने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को 700 टन राहत सामग्री भेज रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहत सामग्री को पारिवारिक पैकेटों में भरा जा रहा
खाद्य पदार्थ, कपड़े और मच्छरदानी आदि भेजी जा रहीं
करीब 62,000 परिवारों में बांटी जा सकेगी राहत सामग्री
अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा बंदरगाह में नौसेना के पोत आईएनएस घड़ियाल पर करीब 700 टन राहत सामग्री लादी जा रही है, ताकि इसे बांग्लादेश के चटगांव ले जाया जा सके.
शरणार्थियों के बीच वितरित की जाने वाली इस राहत सामग्री को पारिवारिक पैकेटों में भरा जा रहा है. इनमें खाद्य पदार्थ, कपड़े और मच्छरदानी सहित कई अन्य सामान हैं. इन सामग्रियों को करीब 62,000 परिवारों में बांटे जाने की संभावना है.
VIDEO : रोहिंग्या भी इंसान हैं
इस महीने की शुरुआत में वायुसेना का एक हेवीलिफ्ट परिवहन विमान बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए करीब 55 टन राहत सामग्री लेकर गया था.
(इनपुट भाषा से)