विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

एंटनी के अरुणाचल दौरे पर चीन की टिप्पणी ‘गंभीर’: कृष्णा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रक्षा मंत्री एके एंटनी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन द्वारा गंभीर आपत्ति जताने के एक दिन बाद भारत ने कहा कि उसने मामले को ‘गंभीरता’ से लिया है।
बेंगलुरू: रक्षा मंत्री एके एंटनी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन द्वारा गंभीर आपत्ति जताने के एक दिन बाद भारत ने कहा कि उसने मामले को ‘गंभीरता’ से लिया है। साथ ही भारत ने कहा कि घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने का बीजिंग का ‘कोई अधिकार नहीं’ है।

चीन के साथ लगती पूर्वोत्तर की सीमा पर पिछले हफ्ते एंटनी की यात्रा का समर्थन करते हुए विदेश मामलों के मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, ‘भारतीय क्षेत्रों के मामले में चीन के बाहरी हस्तक्षेप को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।’

कृष्णा ने चीन को यह भी याद दिलाया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का ‘अभिन्न हिस्सा’ है। उन्होंने कहा, ‘भारत के पूर्वोत्तर इलाके के सभी सात राज्य भारत के अभिन्न अंग हैं और अरुणाचल प्रदेश के एंटनी के दौरे पर चीन को प्रतिकूल टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके एंटनी, AK Antony, अरुणाचल Arunchal Pradesh, चीन, China, भारत, India