भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस, 499 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,03,08,456 लोग वायरस को हराने में सफल रहे हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस, 499 की मौत

भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले कई दिनों से स्थिर हैं. रोजाना 40 हजार के आसपास नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 499 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. अब तक कोरोना से 4,14,108 लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले 3,11,44,229 पहुंच गए हैं.

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,03,08,456 लोग वायरस को हराने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज भी अधिक रही. जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल, देश में 4,21,665 लोगों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.35 फीसद है. 

रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर पांच प्रतिशत  से नीचे वर्तमान में 2.08 फीसदी पर है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.61 फीसद है, लगातार 28वें दिन संक्रमण दर तीन प्रतिशत के नीचे है. 

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण  अभियान के तहत अब तक 40.64 करोड़ डोज लोगों को दी गई हैं, जिसमें पहले और दूसरी डोज दोनों शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 13,63,123 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 44.54 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं. 

वीडियो: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए केस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com