विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

Covid-19 से मौत के आंकड़ों पर 'WHO की रिपोर्ट में बाधा डालने' के आरोप पर भारत ने दिया जवाब

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने डब्ल्यूएचओ को लिखे छह पत्रों समेत कई औपचारिक संदेशों के जरिए अन्य सदस्य देशों के साथ इस पद्धति पर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. 

Covid-19 से मौत के आंकड़ों पर 'WHO की रिपोर्ट में बाधा डालने' के आरोप पर भारत ने दिया जवाब
भारत ने कोविड मृत्यु दर के आकलन के लिए डब्ल्यूएचओ की पद्धति पर उठाया सवाल
नई दिल्ली:

भारत ने देश में कोविड-19 मृत्यु दर का आकलन करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की पद्धति पर शनिवार को सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की गणितीय मॉडल का इस्तेमाल इतने बड़े भौगोलिक आकार और जनसंख्या वाले देश के लिए मृत्यु के आंकड़ों का अनुमान लगाने में नहीं किया जा सकता. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 अप्रैल को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स के ‘भारत वैश्विक कोविड मृतक संख्या सार्वजनिक करने के डब्ल्यूएचओ के प्रयास बाधित कर रहा है' शीर्षक वाले लेख के जवाब में यह कहा है.

मंत्रालय ने कहा कि देश ने विश्व स्वास्थ्य निकाय द्वारा अपनायी जाने वाली पद्धति पर कई बार अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं.मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘भारत की मूल आपत्ति नतीजे से नहीं रही है, बल्कि इसके लिए अपनायी जाने वाली पद्धति से रही है.'' स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने डब्ल्यूएचओ को लिखे छह पत्रों समेत कई औपचारिक संदेशों के जरिए अन्य सदस्य देशों के साथ इस पद्धति पर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. 

गौरतलब है कि अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं. यहां लगभग 4,30,40,947 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और लगभग 5,21,747 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

चीन में 'कोरोना विस्‍फोट', एक दिन में 24 हजार से ज्‍यादा मामले, शंघाई बना कोविड का 'केंद्रबिंदु'

दिल्ली कोरोना के मामलों में उछाल : 461 नए केस और पॉजिटिविटी रेट ढाई माह में सबसे ज्यादा

Video : कितना कारगर है वयस्क कोविड-19 मरीजों के लिए नेज़ल स्प्रे, जानें हर जरूरी बात

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com