दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 461 नए मामले सामने आए हैं.जबकि पॉजिटिविटी रेट 5% के पार चला गया है और ये 5.33% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 2 कोविड मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में एक दिन पहले शुक्रवार को 366 कोविड केस सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 4.33 फीसदी तक पहुंच गया था. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों और स्कूलों में केस मिलने के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 20 अप्रैल को होनी है. इसमें कोरोना को लेकर कुछ ऐहतियाती उपायों का ऐलान हो सकता है. दिल्ली में नए मामले 20 फरवरी के बाद सबसे ज़्यादा हो गए हैं. 20 फरवरी को 570 केस आए थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 31 जनवरी के बाद सबसे ज़्यादा हो गई है. 31 जनवरी को संक्रमण दर 6.20 फीसदी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं