नई दिल्ली:
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि मोज़ाम्बिक़ और म्यांमार में दाल उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने के लिए भारत की तरफ से टीम भेजी जाएगी। एनडीटीवी से बातचीत में खाद्य मंत्री ने कहा कि 'हम वहां दाल उत्पादन को लेकर किसी लंबे अनुबंध की बात कर सकते हैं। इसलिए हमने मोज़ाम्बिक़ और म्यांमार में अपनी टीम को भेजने का फैसला किया है।'
बारिश की वजह से उत्पादन घटा
पासवान ने माना कि पिछले तीन सालों में बारिश की वजह से देश में दाल का उत्पादन घटा है। बता दें कि बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के बावजूद दाल के दाम 200 रुपए प्रति किलो और टमाटर और आलू के दाम क्रमश: 80 रु. और 35 रु. किलो पहुंच गए हैं। इस पर पासवान ने कहा 'मुझे भी आश्चर्य है कि प्याज, आलू और टमाटर का उत्पादन इस साल बढ़ा है और सामान्य आकलन है कि उपभोग में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि दाम बढ़ने का कारण अफवाहें हैं।’
बारिश की वजह से उत्पादन घटा
पासवान ने माना कि पिछले तीन सालों में बारिश की वजह से देश में दाल का उत्पादन घटा है। बता दें कि बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के बावजूद दाल के दाम 200 रुपए प्रति किलो और टमाटर और आलू के दाम क्रमश: 80 रु. और 35 रु. किलो पहुंच गए हैं। इस पर पासवान ने कहा 'मुझे भी आश्चर्य है कि प्याज, आलू और टमाटर का उत्पादन इस साल बढ़ा है और सामान्य आकलन है कि उपभोग में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि दाम बढ़ने का कारण अफवाहें हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामविलास पासवान, खाद्य मंत्री, टमाटर के दाम, दाल के दाम, महंगाई का मुद्दा, Ramvilas Paswan, Food Minister, Tomato Price, Pulses Crisis, Pulses Inflation