
नई दिल्ली:
भारत-यूके टेक शिखर सम्मेलन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा...
- भारत और यूके के बीच विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में मौजूदा सहयोग 'बेहद अच्छी क्वालिटी' तथा 'बड़ा असर' डालने वाली रिसर्च साझेदारी के आधार पर चल रहा है
- आशा करता हूं कि भारत और यूके के बीच संबंधों में 'मेक इन इंडिया' महत्वपूर्ण पहलू होगा
- भारत अब सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसमें निवेश के लिए सबसे खुला माहौल है
- यह सम्मान की बात है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे हमारे साथ हैं
- मैं जानता हूं कि भारत हमेशा आपके दिल के करीब रहा है, और आप हमारी मित्र रही हैं
- इस टेक शिखर सम्मेलन की कल्पना पिछले साल मेरी यूके यात्रा के दौरान की गई थी, ताकि भारत और यूके के बीच मैत्री को प्रगाढ़ किया जा सके
- यूके के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है
- ज़रूरी है कि इतिहास में एक दूसरे से जुड़े रहे भारत और यूके 21वीं सदी की ज्ञान अर्थव्यवस्था के लिए मिलकर काम करें
- यूरोपीय यूनियन के बाहर भारत ही मेरी पहली यात्रा है
- भारत-ब्रिटिश संबंधों की बात करें, तो यहां अपार संभावनाएं हैं, हमारे बीच एक खास रिश्ता है
- हम व्यापार तथा निवेश की सभी सीमाएं तोड़ सकते हैं
- ब्रिटने में हम आर्थिक तथा सामाजिक सुधारों की दिशा में काम कर रहे हैं
- भारतीय निवेश की वजह से हम अपनी अर्थव्यवस्था को विस्तार दे पा रहे हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, थेरेसा मे, भारत-यूके टेक समिट, भारत-यूके टेक शिखर सम्मेलन, Narendra Modi, Theresa May, India-UK Tech Summit