
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक CEC ने कहा, 400 दलों ने कभी चुनाव नहीं लड़ा
चुनाव आयोग ने ऐसी पार्टियों का नाम सूची से काटने की प्रक्रिया शुरू की
नसीम ज़ैदी ने कहा, पार्टियों की छंटाई का काम हर साल किया जाएगा
अंग्रेज़ी दैनिक 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने बताया है कि दुनियाभर में सबसे ज़्यादा रजिस्टर्ड राजनैतिक दलों वाले देश में काले धन को छिपाने के लिए ऐसी पार्टियों के इस्तेमाल की आशंका को खत्म करने की खातिर चुनाव आयोग ने ऐसी पार्टियों का नाम अपनी सूची से काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, नसीम ज़ैदी ने कहा, "इन पार्टियों के नाम सूची में से काट दिए जाने पर वे उस आयकर छूट पाने के अयोग्य हो जाएंगी, जो उन्हें राजनैतिक पार्टी होने के नाते मिलती है..."
उन्होने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों से कहा गया है कि वे अपने पास रजिस्टर्ड उन सभी राजनैतिक पार्टियों की सूची भेजें, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है. राज्य आयोगों से इन पार्टियों द्वारा हासिल किए गए चंदे की जानकारी भी मांगी गई है.
समाचारपत्र के मुताबिक, नसीम ज़ैदी ने कहा कि रजिस्टर्ड पार्टियों की इस तरह छंटाई का काम हर साल किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय निर्वाचन आयोग, केंद्रीय चुनाव आयोग, केंद्रीय चुनाव आयुक्त, नसीम जैदी, राजनैतिक दल, काला धन, Election Commission Of India, Nasim Zaidi, Political Parties, Black Money